अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को परिवार समेत भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत आने की तैयारियों को लेकर वह इन दिनों काफी व्यस्त हैं। ट्रंप अपनी यात्रा को लेकर इतने क्रेजी हैं कि उन्होंने शनिवार को फिल्म बाहुबली की थीम पर बना एक वायरल वीडियो रीट्वीट किया। इसमें वह अमरेंद्र बाहुबली के रूप में नजर आए। 81 सेकंड के इस वीडियो में मेलानिया और उनकी बेटी इवांका और बेटे जूनियर ट्रंप भी दिखाई दिए।
वीडियो को Solmemes1 नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसे रीट्वीट करते हुए ट्रंप ने लिखा- भारत में अपने दोस्तों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। वीडियो में फिल्म बाहुबली में अलग-अलग दृश्य दिखाए गए हैं। शुरुआत जंग के मैदान से होती है। इसमें बाहुबली बने प्रभास के चहरे पर ट्रंप का चेहरा लगाया गया, जो अपने माहिष्मति साम्राज्य की रक्षा के लिए जंग के मैदान में तलवार, धनुष-बाण और भाले से दुश्मनों की सेना को धराशायी करते हैं।
एक दृश्य में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया और उनकी बेटी इवांका भी दिखाई दे रही हैं। दूसरे दृश्य में ट्रंप के स्वागत में नरेंद्र मोदी माहिष्मति के लोगों को मिठाइयां बांटते नजर आते हैं। वीडियो अंत में एक मैसेज आता है- यूएसए एंड इंडिया यूनाइटेड। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटे में इसे 6 लाख बार देखा गया।
मीमोलॉजी के प्रोफेसर ने पोस्ट किया था वीडियो यह वीडियो शेयर करने वाले Solmemes1 ने अपने ट्विटर बायो में खुद को पुरस्कार विजेता मीमेटीशियन बताया है। वे यूनिवर्सिटी ऑफ जीएफवाय में मीमोलॉजी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी अपनी सोच है। इसका किसी की वास्तविक जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले 23 जनवरी को वह 93 सेकंड का एक और ‘जियो रे बाहु ट्रंप’ वीडियो भी बना चुके हैं। जिसमें मेलानिया साड़ी पहने नजर आई थीं।