Wednesday , January 15 2025 4:18 PM
Home / Off- Beat / वाशरूम में लड़कियों को सेल्फी लेना पड़ महंगा, तस्वीर में दिखा कुछ ऐसा कि

वाशरूम में लड़कियों को सेल्फी लेना पड़ महंगा, तस्वीर में दिखा कुछ ऐसा कि

5
फिलीपीन्स: स्कूल के समय दोस्तों के साथ खिंची गई तस्वीरें आपकी दोस्ती के पलों को याद करवाती हैं, लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो जिंदगीभर आपके दिमाग में बस कर रह जाती हैं। हाल ही में एक स्कूल की दो लड़कियों ने मौज मस्ती करते हुए एक साथ तस्वीर ली जिससे देख वह हैरान रह गईं।

दरअसल, कैमरे में तस्वीर के साथ पीछे किसी लड़की की आत्मा देखी गई जिसे देख लड़कियों के होश उड़ गए। यह लड़कियां फिलीपीन्स के रिजल हाई स्कूल की हैं जो वाशरूम में तस्वीरें खींच रही थी। तस्वीर में ठीक उनके पीछे एक लड़की बैठी हुई नजर आ रही थी। जिस वक्त ये तस्वीर ली गई उस दौरान वाशरूम में कोई और नहीं था।

बता दें कि इस स्कूल में ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी ने भूत देखा हो। असल में 1980 से इस स्कूल में बच्चों को किसी आत्मा के होने का अहसास होता रहा है। कहते हैं कि स्कूल की बिल्डिंग में एक लड़के की मौत हो गई थी, तभी से लोगों को उसके आस पास होने का एहसास होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *