Sunday , September 8 2024 2:00 PM
Home / Sports / एक मां का रोना सुनकर नडाल ने रोक दिया खेल: गुम हुई बेटी मिली तो दर्शकों ने तालियां बजाकर कहा शुक्रिया, फिर शुरू हुआ मैच

एक मां का रोना सुनकर नडाल ने रोक दिया खेल: गुम हुई बेटी मिली तो दर्शकों ने तालियां बजाकर कहा शुक्रिया, फिर शुरू हुआ मैच

21
मैड्रिड.स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने अपना मैच रोक कर एक रोती हुई मां को उसकी गुम हुई बच्ची से मिलवाने में मदद की। मलोरका में हाल ही में हुए एक डबल्स एग्जीबिशन मैच के दौरान यह वाकया हुआ, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। नडाल की इस मदद के लिए दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका शुक्रिया अदा किया। क्या है पूरा मामला…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक नडाल, साइमन सोल्बस और जॉन मैकेनरो, कार्लोस मोया की जोड़ी के बीच मैच चल रहा था।
– इसी दौरान नडाल, जॉन मैकेनरो को सर्व करते-करते अचानक बीच में ही रुक गए। 30 साल के नडाल ने दर्शकों के बीच एक महिला को जोर-जोर से रोते सुना।

21b
– तीस साल की वह महिला अपनी खोई हुई बच्ची क्लारा को वहां ढूंढ रही थी। दरअसल, 5 साल की बच्ची दर्शकों की भीड़ में अपनी मां से बिछड़ गई थी।
– मैच रुक जाने से सबका ध्यान इस ओर चला गया। इसके बाद प्लेयर्स, सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ-साथ वहां मौजूद 7000 दर्शक भी उस बच्ची को ढूंढने में लग गए।
बच्ची मिलने के बाद ही शुरू हुआ मैच
– बेटी के मिलने के बाद ही नडाल ने दुबारा अपना खेल शुरू किया।
– यह नजारा देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर दुनिया के 4th नंबर के खिलाड़ी नडाल का शुक्रिया अदा किया।
– बच्ची की मां ने भी हाल हिलाकर नडाल को थैंक्स कहा।

14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं नडाल
– इस एग्जीबिशन मैच में नडाल और स्पैनिश खिलाड़ी साइमन सोल्बस की जोड़ी ने मैकेनरो और मोया की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-8 से हराया।
– पूर्व वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर राफेल नडाल अब तक 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।
– नडाल 17 एटीपी वर्ल्ड टूर 500 टूर्नामेंट जीतकर रोजर फेडरर के साथ बराबरी कर चुके हैं।