पुणे में महिला टी-20 चैलेंज की शुरुआत हो गई है. इसमें आज दूसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी की टीम से हो रहा है.इस मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में माया सोनावने ने अपने एक्शन से सबका ध्यान खींचा है. उनके एक्शन को देख कर फैंस दंग रह गए हैं.
11वें ओवर में की थी गेंदबाजों : सुपरनोवाज की पारी के 11वें ओवर में माया सोनावने गेंदबाजी करने के लिए आई थी. इस दौरान उनके एक्शन को देख कर फैंस हैरान रह गए हैं. जिसके बाद उनका अजीबोगरीब एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि माया एक लेग स्पिनर हैं. उनके एक्शन की वजह से फैंस उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स के कर रहे हैं.
दरअसल, जब वो बॉलिंग क्रीज के नजदीक बॉल रिलीज करती हैं तो उनका सिर जमीन के काफी करीब होता है. जिसे देख कर फैंस हैरान हैं. उनका ये एक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
नहीं मिलती सफलता : इस मैच में माया बहुत ज्यादा सफल नहीं हुई हैं. उन्होने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे. इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने 14 रन दिए हैं. उन्होंने अपने दो ओवर में 19 रन दिए है. जिसके बाद वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी। 20 ओवर में सुपरनोवाज ने पांच विकेट गंवाकपर 150 रन बनाए हैं.
Debut for 23 year old leg spinner from Maharashtra, Maya Sonawane#My11CircleWT20C#WomensT20Challenge2022 pic.twitter.com/IRylJ62EGx
— WomensCricCraze🏏( Womens T20 Challenge) (@WomensCricCraze) May 24, 2022