Friday , August 8 2025 10:16 AM
Home / News / इजरायल को युद्ध पर ‘ज्ञान’ दे रहे थे कनाडा के पीएम ट्रूडो, इजरायली पीएम नेतन्‍याहू ने फटकारा

इजरायल को युद्ध पर ‘ज्ञान’ दे रहे थे कनाडा के पीएम ट्रूडो, इजरायली पीएम नेतन्‍याहू ने फटकारा


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को करार जवाब दिया है। ट्रूडो के आरोपों पर नेतन्‍याहू ने स्‍पष्‍ट किया है कि इजरायल मासूम बच्‍चों की हत्‍या नहीं कर रहा है। बल्कि हमास ऐसा करता आ रहा है। ट्रूडो ने दरअसल मंगलवार को अप्रत्‍यक्ष तौर पर इजरायल को गाजा में हो रही बच्‍चों की हत्‍याओं का दोषी ठहराया था। उन्‍होंने अपील की थी कि इजरायल की सेनाओं को गाजा पट्टी में महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या को रोकना होगा। इस पर ही नेतन्‍याहू ने ट्रूडो को जमकर फटकार लगाई है।
ट्रूडो को ढंग से समझाया – इजरायल के पीएम नेतन्‍याहू ने एक्‍स (ट्विटर) पर लिखा, ‘यह इजरायल नहीं है जो जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है, बल्कि हमास ने यहूदियों पर सबसे भयानक हमला किया जिसमें नागरिकों के सिर काटे, उन्‍हें जलाया और उनका नरसंहार किया। जहां इजरायल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहा है, वहीं हमास उन्हें नुकसान में झोंकने के लिए जान लगा रहा है।’ उन्‍होंने आगे लिखा, ‘इजरायल गाजा में नागरिकों को सुरक्षित गलियारा और सुरक्षित क्षेत्र प्रदान कर रहा है लेकिन हमास उन्हें बंदूक की नोक पर जाने से रोक रहा है।’
हमास को जिम्‍मेदार ठहराइए – नेतन्‍याहू ने ट्रूडो को बताया कि यह हमास है, इजरायल नहीं जिसे दोहरे युद्ध अपराध करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जो नागरिकों के पीछे छिपकर उन्‍हें ही निशाना बना रहा है। साथ ही उन्‍होंने ट्रूडो को समझाया कि सभ्य ताकतों को हमास की बर्बरता को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए।
ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गाजा की स्थिति को दिल दहलाने वाली बताया था। उन्‍होंने कहा था कि न्याय की कीमत सभी फिलिस्तीनी नागरिकों का दर्द नहीं हो सकता है। उनका कहना था कि युद्ध के भी नियम होते हैं। सभी निर्दोष लोगों के जीवन का मूल्य एक समान है, चाहे वह इजरायली हो या फिर फिलिस्तीनी।