
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की ओर बहने वाली कुनार नदी पर बांध बनाने की घोषणा कर दी है, जिसका भारत ने समर्थन किया है। भारत ने जलविद्युत परियोजनाओं सहित सतत जल प्रबंधन में अफगानिस्तान का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है। भारत ने कहा कि संप्रुभता के मसले पर भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ है। बता दें कि यह कदम अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव के बीच आया है।
अफगानिस्तान , पाकिस्तान की छाती पर एख बार फिर से बड़ा प्रहार करने जा रहा है और इसमें उसका साथ भारत देगा। दरअसल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की ओर बहने वाली कुनार नदी पर बांध बनाने का ऐलान कर दिया है और भारत ने इसका समर्थन कर दिया है। भारत ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह जलविद्युत परियोजनाओं सहित सतत जल प्रबंधन में अफगानिस्तान का समर्थन करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव के बीच, सरकार ने अपनी स्थिति दोहराई कि वह अफगानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बांध के मुद्दे पर भारत ने दिया दमदार जवाब – बांध के मुद्दे पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हेरात प्रांत में सलमा बांध सहित ऐसे मुद्दों पर भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग का इतिहास रहा है। भारत इस मुद्दे पर अफगानिस्तान का साथ देने से पीछे नहीं हटेगा।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाई – अफगानिस्तान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाली कुनार नदी पर एक बांध का निर्माण शुरू करने की योजना की घोषणा की, जिससे इस्लामाबाद में पानी के प्रवाह पर संभावित प्रतिबंध को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले के बाद पाकिस्तान भी इसी तरह की चिंताओं का सामना कर रहा है।
Home / Uncategorized / पाकिस्तान को बड़ा झटका देने जा रहा अफगानिस्तान… भारत भी देगा साथ; ‘आतंकिस्तान’ की निकल जाएगी हेकड़ी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website