Monday , December 23 2024 11:13 AM
Home / Uncategorized / अमेरिकाः नेल पार्लर में जा घुसी मिनीवैन, 4 लोगों की मौत व 9 घायल

अमेरिकाः नेल पार्लर में जा घुसी मिनीवैन, 4 लोगों की मौत व 9 घायल


अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में एक मिनीवैन ने शुक्रवार को एक पार्लर को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। सफोक काउंटी के एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर हुई। लेफ्टिनेंट केविन हेसेनबुटेल ने बताया कि इस घटना में मारे गए और घायल हुए सभी लोग पार्लर के अंदर थे। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसे इरादतन अंजाम दिया गया।