Sunday , May 19 2024 1:19 PM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया:सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत

ऑस्ट्रेलिया:सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत

2
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की भीड़ भरी एक सड़क पर हुई दुर्घटना में घायल भारतीय मूल की 33 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।महिला की मौत के साथ ही इस सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई।उपनगर ब्लैकबर्न साउथ की रहने वाली भाविता पटेल की मौत सोमवार की रात को हुई।दुर्घटना के बाद भाविता को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।सोमवार को उनके परिवार ने यह प्रणाली हटाने का निर्णय लिया था।

मीडिया की एक खबर के अनुसार चिकित्सकों ने पटेल को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ।उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था।पटेल, डेलॉयट कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक थीं और 20 जनवरी को जब वह लंच ब्रेक के बाद पैदल अपने कार्यालय जा रही थीं।उसी दौरान बौर्के स्ट्रीट पर तेजी से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।उस दिन इस कार ने पैदल चल रहे कई लोगों को कुचल डाला था।

हेराल्ड सन ने उनके भाई मितेश को यह कहते हुये उद्धृत किया,‘‘मैं और मेरा परिवार बहुत दुखी हैं लेकिन लोगों से मिल रहे प्यार और अपनेपन की हम सराहना करते हैं।’’सड़क दुर्घटना में घायल अन्य 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।दुर्घटना के बाद 39 लोगों का इलाज किया गया था।दुर्घटना में 4लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।26 वर्षीय आरोपी कार चालक डिमिट्रियस गार्गसौलास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।उसे हिरासत में रखा गया है और हत्या के पांच आरोप लगाए गए हैं।उसे अगस्त में वीडियो लिंक के माध्यम से सुनवाई के लिए अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *