
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रभारी राजदूत एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने अल्पसंख्यकों को धर्मपरिवर्तन को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। भारतीय राजनयिक ने पूर्वी पाकिस्तान में 1971 में पाकिस्तानी सेना के हाथों की गई बर्बर यौन हिंसा की याद दिलाई।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और उनके जबरन धर्मपरिवर्तन पर इस्लामाबाद को बेनकाब कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रभारी राजदूत एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने अल्पसंख्यकों को धर्मपरिवर्तन को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। भारतीय राजनयिक ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में 1971 में पाकिस्तानी सेना के हाथों की गई बर्बर यौन हिंसा की याद दिलाई, जो पाकिस्तानी धार्मिक/जातीय अल्पसंख्यकों के जबरन धर्मपरिवर्तन के साथ जारी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा पर खुली बहस में भारत का बयान देते हुए एल्डोस ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध आज भी जारी हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा, ‘1971 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने जिस तरह से बेखौफ होकर लाखों महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के जघन्य अपराध किए, वह शर्मनाक है। यह निंदनीय सिलसिला आज भी बेरोकटोक और बेखौफ जारी है।’
Home / Uncategorized / बांग्लादेशी महिलाओं के साथ 1971 में… UNSC में पाकिस्तान हुआ बेनकाब, भारत ने दिखाया धार्मिक अल्पसंख्यकों पर आईना
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website