Wednesday , September 10 2025 3:09 AM
Home / Uncategorized / अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, हुंडई प्लांट पर छापा, सैकड़ों कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, हुंडई प्लांट पर छापा, सैकड़ों कोरियाई नागरिक गिरफ्तार


अटॉर्नी कार्यालय ने कहा है कि संघीय एजेंटों ने जॉर्जिया में एक हुंडई बैटरी फैक्टरी में तलाशी वारंट जारी करने के बाद 475 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में ज्यादातर कोरियाई नागरिक हैं।
अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन अधिकारियों ने जॉर्जिया में हुंडई की एक फैक्ट्री में छापा मारा है। इस छापेमारी में फैक्ट्री से लगभग 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए लगाई गई कोरियाई कंपनी में हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग कोरियाई नागरिक हैं। दक्षिण कोरिया ने इस कार्रवाई पर चिंता और खेद जाहिर किया है। सियोल ने अमेरिकी सरकार से अपने नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करने की अपील की है। दक्षिण कोरियाई नागरिकों की हिरासत अपने आप में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अन्य देशों की तुलना में उन्हें इमिग्रेशन मामले में कम ही पकड़ा जाता है।
जॉर्जिया के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने कहा है कि संघीय एजेंटों ने इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में एक हुंडई बैटरी फैक्टरी में तलाशी वारंट जारी करने के बाद 475 से ज्यादा ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी कोई कानूनी स्थिति नहीं थी। इनमें से ज्यादातर दक्षिण कोरिया के थे। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
अगले साल खुलने वाला है प्लांट – होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स के प्रमुख जॉर्जिया एजेंट स्टीवन श्रैंक के साथ उनमें से कुछ HL-GA बैटरी कंपनी से संचालित बैटरी प्लांट में काम करते थे। यह हुंडई और एलजी एनर्जी सॉल्यूशन का एक संयुक्त उद्यम है और अगले साल खुलने वाला है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कुछ कर्मचारी अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार कर आए थे, जबकि अन्य वैध रूप से देश में आए थे लेकिन उनकी वीजा अवधि खत्म हो चुकी थी।