
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया और ऐसी अटकल है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिन में उनके उत्तराधिकारी का नाम घोषित करेंगे। वालेस ने पिछले महीने कहा था कि वह मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल से पहले इस्तीफा दे देंगे। वह चार साल तक इस पद पर रहे और इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य प्रतिक्रिया की कमान संभाली थी।
उन्होंने अपने त्याग पत्र का उपयोग सेना के लिए कोष बढ़ाने के वास्ते दबाव डालने को लेकर किया, जो लंबे समय से उनका प्राथमिक मुद्दा था। वालेस ने सुनक को लिखे अपने पत्र में कहा, “मेरा सचमुच मानना है कि अगले दशक में दुनिया अधिक असुरक्षित और अधिक अस्थिर हो जाएगी।”उन्होंने इसमें कहा, “हम दोनों का यह मानना है कि अब निवेश करने का समय आ गया है। जब से मैं सेना में शामिल हुआ तब से मैंने खुद को अपने देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। हालांकि, इस समर्पण का मुझ पर और मेरे परिवार पर व्यक्तिगत प्रभाव पड़ा है।”
सुनक ने ग्रांट शाप्स को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया – ब्रिटिश मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सबसे प्रबल समर्थकों में से एक ग्रांट शाप्स को बृहस्पतिवार को ब्रिटेन का नया रक्षा मंत्री नामित किया गया। इसके साथ ही सुनक ने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया। पिछले साल कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक के अभियान के दौरान उनका समर्थन करने वाले शाप्स 2019 से मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। वह हाल ही में ऊर्जा सुरक्षा और नेट जीरो विभाग के लिए मंत्री के तौर पर कार्यरत थे। रक्षा मंत्री का नया पद एक वर्ष के भीतर मंत्री के तौर पर उनका पांचवां पद होगा, वे पहले परिवहन मंत्री और कुछ समय के लिए गृह मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के बाद 54 वर्षीय शाप्स ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ऋषि सुनक द्वारा रक्षा मंत्री नियुक्त किये जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले चार वर्षों में ब्रिटेन की रक्षा और वैश्विक सुरक्षा में बेन वालेस द्वारा दिए गए जबरदस्त योगदान की सराहना करना चाहता हूं।”
Home / Uncategorized / ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने दिया इस्तीफा, सुनक ने ग्रांट शाप्स को सौंपा पदभार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website