लंदन: कई सुपरमॉडल हॉट फोटोशूट करवाती रही हैं। लेकिन हाल ही में बेला हैडिड ने बेहद सैक्सी फोटोशूट करवाया है। ये शूट बेला ने हार्पर बाजार ऑस्ट्रेलिया मैग्जीन के लिए करवाया है।
अगस्त 2016 के इस इश्यू में बेला बेहद बोल्ड लग रही हैं। इन सभी तस्वीरों में बेला हैडिड के एक कंधे से कपड़े उतरते दिख रहे हैं। बता दें बेला हाल ही पेरिस फैशन शो में वॉक करती दिखीं थी।