Wednesday , November 19 2025 4:43 AM
Home / Uncategorized / कनाडाः रमजान में नमाजियों पर हमला, मस्जिद को जलाने की दी धमकी !

कनाडाः रमजान में नमाजियों पर हमला, मस्जिद को जलाने की दी धमकी !


कनाडा में मुसलमानों को रमजान के महीने में हेट क्राइम मामला सामने आया है। कनाडा में एक मस्जिद के अंदर नमाजियों पर हमले और धमकी मिलने के बाद यहां के मुस्लिम भड़क गए हैं। मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस्लामोफोबिया की इन घटनाओं ने मुसलमानों के अंदर डर पैदा किया है।
मुस्लिम नेताओं ने इस हमले को इस्लामोफोबिया से प्रेरित कृत्य करार दिया और कहा कि इस घटना से कनाडा के मुसलमानों में डर बढ़ा है। पुलिस ने रविवार को कहा कि टोरंटो के 28 वर्षीय एक व्यक्ति पर पिछले गुरुवार को मार्खम की एक मस्जिद में हेट क्राइम का आरोप लगा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी एक कार में था और उसने एक नमाजी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. उसने मस्जिद में लोगों को धमकियां दीं और अपशब्द कहे। जाने से पहले उसने पार्किंग में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाई ।