नई दिल्ली, एजेंसी | न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना फाइनल में भारत से होगा. इससे पहले 4 मार्च को टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर कीवी बल्लेबाजों ने जमकर कहर बरपाया. रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारियां खेलीं. रवींद्र ने 108 रन और विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली. वहीं अंतिम ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने 49 रनों की तूफानी पारी खेल न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 362 रन का स्कोर पाने में मदद की.
यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर रहा.
दक्षिण अफ्रीका पर फिर लगा चोकर्स का टैग
दक्षिण अफ्रीका अक्सर ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर हार जाती है. इस कारण उसे चोकर्स का टैग दिया जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यह वही दक्षिण अफ्रीकी टीम है, जो ग्रुप-स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी थी और ग्रुप-बी में टॉप करके सेमीफाइनल में आई थी.
डेविड मिलर का शतक गया बेकार
दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड 363 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था. कप्तान टेंबा बावुमा ने 56 रन और रैसी वैन डर दुसें ने 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मिडिल ओवरों में कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं पनप पाई. डेविड मिलर ने जरूर 67 गेंद में 100 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.
9 मार्च को होगा भारत-न्यूजीलैंड फाइनल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. अब दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया है. अब 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा.
Home / Sports / बेकार गया डेविड मिलर का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुआ चोकर्स, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत