Friday , August 8 2025 1:23 PM
Home / News / नासा से पहले मंगल की मिट्टी लाएगा ड्रैगन, स्पेस में सुपरपावर बनने का चीन ने बनाया प्लान, टेंशन में अमेरिका

नासा से पहले मंगल की मिट्टी लाएगा ड्रैगन, स्पेस में सुपरपावर बनने का चीन ने बनाया प्लान, टेंशन में अमेरिका


चीन अमेरिका को टक्कर देने के लिए अंतरिक्ष सुपरपावर बनने की ख्वाहिश रखता है। इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रहा है जो सीधे नासा को टक्कर दे रहे हैं। चांद के पिछले हिस्से पर उतर कर चीन पहले ही अपनी ताकत दिखा चुका है। इसके अलावा उसने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन के विस्तार का फैसला भी किया है। चीन चंद्रमा पर अपना एक बेस बनाना चाहता है। लेकिन अब चीन मंगल ग्रह पर अगले दशक में अपने अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने से जुड़ा मिशन भी प्लान कर रहा है।
अपने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से पहले चीन मंगल ग्रह का सैंपल लाना चाहता है। नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी भी मिलकर मंगल सैंपल रिटर्न मिशन चला रही हैं। नासा का लक्ष्य है कि 2033 तक मंगल ग्रह की चट्टानों का सैंपल धरती पर लाया जाए। चीन का लक्ष्य है कि नासा से दो साल पहले ही इसमें कामयाबी मिले। यह मिशन चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के तियानवेन प्रोग्राम में तीसरा होगा। 2028 में इसके लॉन्च की योजना है। चीन का लक्ष्य है कि 2031 तक मंगल ग्रह के नमूने को धरती पर वापस लाया जाए।