
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने जाकिर नाइक को फिलहाल बांग्लादेश आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को सचिवालय स्थित गृह मंत्रालय के कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने भारत में वांछित कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के संभावित बांग्लादेश दौरे को लेकर आलोचना के बाद अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। जाकिर नाइक को फिलहाल बांग्लादेश आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को सचिवालय स्थित गृह मंत्रालय के बैठक कक्ष में कानून व्यवस्था कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट प्रथम आलो ने यह जानकारी दी है। इसके पहले यूनुस सरकार ने नफरती भाषणों के लिए कुख्यात जाकिर नाइक का भव्य स्वागत करने का फैसला किया था। भारत ने जाकिर नाइक के बांग्लादेश दौरे पर सार्वजनिक बयान दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि जाकिर नाइक को ढाका पहुंचने पर भारत को सौंप दिया जाएगा।
भारत में कई मामलों में वांछित चल रहा जाकिर नाइक इस समय भागकर मलेशिया में रह रहा है। इसके पहले रिपोर्टों में बताया गया था कि जाकिर नाइक एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 28-29 नवम्बर को बांग्लादेश का दौरा कर सकता है। स्पार्क इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पास जाकिर के कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी थी। यह कार्यक्रम ढाका के अगरगांव इलाके में आयोजित किया जाना था। स्पार्क इवेंट मैनेजमेंट नामक एक कंपनी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में घोषणा की कि वह जाकिर नाइक को बांग्लादेश लाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website