Wednesday , November 19 2025 11:03 AM
Home / Uncategorized / यहां 10 रुपए में मिलती है गर्लफ्रेंड, 20 मिनट घूमा सकते हैं जहां मर्जी

यहां 10 रुपए में मिलती है गर्लफ्रेंड, 20 मिनट घूमा सकते हैं जहां मर्जी


अगर आप अपने पारिवारीक जिंदगी से खुश नही हैं तो ये खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है। अगर आप अपनाी जिंदगी में कुछ पलो के लिए कोई साथी चाहते तो सिर्फ 10 रुपए में आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपको बता दें, चीन के गुआंडोंग में आप 10 रुपए गर्लफ्रेंड खरीद सकते है । यहां पर ‘द वाइटेलिटी सिटी इन ह्यूआन सिटी’के एक स्‍टोर में जवां और खूबसूरत मॉडल्‍स पोडियम में खड़ी रहती हैं। यहां पर कोई भी पुरुष आकर अपनी पंसद की लड़की को 20 मिनट के 10 रुपए देकर अपनी गर्लफ्रेंड बनाकर ले जा सकता है।
आप उसे शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के परिसर में ही घुमा सकते हैं। लड़की के साथ आप अपनी मर्जी से जितना चाहे टाइम बिता सकते है। 20 मिंट में आप उससे कोई भी काम करवा सकते है लेकिन इन सबके बीच कंपनी ने एक शर्त रखी है और वो शर्त ये है कि आप लड़की की इजाजत के बिना उसे छूं नहीं सकते। इतना ही नही यदि आप 20 मिनट से ज्यादा समय उस लड़कि के साथ बिताना चाहते हैं तो आपको दोबारा पेमेंट करनी होगी।