Wednesday , November 19 2025 5:49 AM
Home / Uncategorized / जिनपिंग से नहीं मिलूंगा… रेयर अर्थ कंट्रोल को लेकर चीन पर भड़के ट्रंप, भारी टैरिफ लगाने की धमकी

जिनपिंग से नहीं मिलूंगा… रेयर अर्थ कंट्रोल को लेकर चीन पर भड़के ट्रंप, भारी टैरिफ लगाने की धमकी


चीन दुनिया के 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रोसेस्ड दुर्लभ मृदा और दुर्लभ मृदा चुम्बकों का उत्पादन करता है। ये 17 दुर्लभ मृदाएं इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर विमान के इंजन और सैन्य राडार तक में काम आती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार नीति, खासतौर से रेयर अर्थ निर्यात पर नियंत्रण के लिए चीन की तीखी आलोचना की है। ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए कहा है कि चीन का रवैया बेहद खराब और निराश करने वाला है। ट्रंप ने बीजिंग की नीति से मुकाबले के लिए भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। साथ ही यह भी कहा है कि वह अब इस महीने के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से नहीं मिलने की सोच रहे हैं।
चीन ने गुरुवार को अपने रेयर अर्थ निर्यात नियंत्रणों का विस्तार किया है। चीन ने इसमें पांच नए तत्व और सेमीकंडक्टर यूजर्स के लिए अतिरिक्त जांच शामिल की है। डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच वार्ता से पहले इस क्षेत्र पर नियंत्रण कड़ा करने की कोशिश में चीन दिख रहा है। इसी पर डोनाल्ड ट्रंप की ओर ये कड़ा बयान आया है।
दुनिया को बंधक बना रहा चीन – डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की नीति को दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश कहते हुए अमेरिका के जवाबी आर्थिक कदम उठाने पर जोर दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘चीन बहुत आक्रामक हो गया है। वह दुर्लभ खनिजों और करीब हर उत्पादन सामग्री पर निर्यात नियंत्रण लगा रहा है, भले ही वह वस्तु चीन में बनी ना हो। इस कदम से दुनिया के हर देश को मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी।’