
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ से मुलाकात हुई। इस दौरान अहम डिफेंस एग्रीमेंट की रूपरेखा पर एक समझौते का आदान-प्रदान हुआ। जानें इस मौके पर राजनाथ सिंह ने क्या कहा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे हैं। कुआलालंपुर में राजनाथ सिंह की अमेरिका के वॉर सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात हुई। इस दौरान वार्ता में अमेरिका और भारत के बीच प्रमुख रक्षा एग्रीमेंट पर मुहर लगी। इस वार्ता के दौरान डिफेंस एग्रीमेंट की रूपरेखा पर एक समझौते का आदान-प्रदान भी किया गया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।
पीट हेगसेथ के साथ राजनाथ सिंह की वार्ता – अमेरिका के साथ खास डिफेंस डील के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने पीट हेगसेथ से वार्ता पर कहा कि हमने तीन बार टेलीफोन पर बातचीत की है। मुझे आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) के मौके पर हेगसेथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर खुशी हो रही है। इस अवसर पर, मुझे लगता है कि आज रक्षा ढांचे पर हस्ताक्षर के साथ एक नया अध्याय शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।
Home / Uncategorized / भारत-अमेरिका के बीच बड़े रक्षा समझौते पर अहम फैसला, राजनाथ सिंह बोले- मुझे लगता है कि आज…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website