हॉट योगा गुरु बिक्रम चौधरी को अपनी पूर्व वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन को करीब 6 करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा देना है, लेकिन बिक्रम अमरीका छोड़कर फरार हो चुके हैं। लिहाजा, मामले में नया मोड़ आ गया है और कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक मीनाक्षी अब ‘बिक्रम योग स्टूडियोज’ की 700 फ्रेंचाइजी की मालकिन बन गई हैं। यानिकी ये हॉट योगा गुरु एक ही झटके में अपनी 500 करोड़ की प्रॉपर्टी से बेदखल हाे गया। हालांकि मीनाक्षी के मुताबिक, बिक्रम की प्रॉपर्टी में उसकी 43 लग्जरी कारें भी हैं, जो गुम हैं। इसके बाद अमरीकी कोर्ट ने बिक्रम के गैरेज मैनेजर को समन जारी करते हुए पूछा कि ये कारें कहां हैं?
क्या कहना है मीनाक्षी का?
बिक्रम ने कोलकाता की गली से उठकर योग के जरिए अपना साम्राज्य शुरू किया। वह अपने स्टूडेंट को ट्रेन करने के लिए 13,500 पाउंड (करीब साढ़े 11 लाख रुपए) चार्ज करता था। जैसे-जैसे बिक्रम का बिजनेस बढ़ता चला गया, उसका व्यवहार और नीयत भी बदलती गई। शराब और सेक्स उसकी जिंदगी का हिस्सा बन गए। बिक्रम ने करीब 5000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। मीनाक्षी के बताए अनुसार, यंग फीमेल स्टूडेंट पर उसकी नजर हमेशा टिकी रहती थी। मैंने अपनी आंखों से उसे कई लड़कियों के साथ रिलेशन बनाते देखा। उनका कहना है कि बिक्रम के साथ काम करते वक्त उन्हें लिंगभेद का भी शिकार होना पड़ा। उसने मेरा रेप किया और मुझे गलत तरीके से टर्मिनेट किया। जब कोर्ट ने बिक्रम को मुझे 6 करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऑर्डर दिया, तब वह इंडिया भाग निकला।
कौन हैं बिक्रम चौधरी?
69 वर्षीय भारतीय अमरीकी बिक्रम चौधरी ‘बिक्रम योग’ के संस्थापक हैं। पूरी दुनिया में हॉट योग गुरु के नाम से मशहूर हैं। 220 देशों में उनके 720 योग स्कूल है। उसके फॉलोअर्स में मैडोना, डेमी मूर, बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन और जॉर्ज क्लूनी जैसे कई हॉलीवुड, खेल और पॉलिटिक्स की दुनिया के हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज शामिल हैं। बिक्रम लाेगाें काे 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में योगा सिखाते हैं, जिसे उन्हाेंने ‘हॉट योग’ का नाम दिया है। फोर्ब्स के मुताबिक, बिक्रम एक ट्रेनिंग सेशन का 10000 डॉलर लेते हैं। 20000 डॉलर में पर्सनल ट्रेनिंग देते हैं।