Wednesday , November 19 2025 5:54 AM
Home / Uncategorized / गाजा की मदद की तैयारी में भारत, दवाइयां-फूड और सैनिटरी पैड समेत भेजा जाएगा ये सामान

गाजा की मदद की तैयारी में भारत, दवाइयां-फूड और सैनिटरी पैड समेत भेजा जाएगा ये सामान


भारत गाजा में शांति और लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। सरकार वहां मानवीय सहायता भेजने पर विचार कर रही है। इसमें खाना, टेंट, कंबल और अन्य जरूरी सामान शामिल होंगे। भारत गाजा के पुनर्निर्माण में भी योगदान दे सकता है। यह कदम शर्म अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन के बाद उठाया जा रहा है।
गाजा में इजराइली हमलों से पूरा शहर लगभग तबाह हो चुका है। अब भारत सरकार गाजा में शांति स्थापित और वहां के लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। सरकार वहां के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजने पर विचार कर रही है। जिसमें खाना, टेंट, कंबल, महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड, बच्चों के लिए दूध समेत कई सामान भेजे जाएंगे। इसके अलावा, भारत गाजा के पुनर्निर्माण में भी योगदान देने पर विचार कर रहा है।
शर्म अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद अब भारत गाजा में लोगों की मानवीय सहायता सामग्री भेजने पर विचार कर रहा है। यह मानवीय सहायता उन लोगों के लिए भेजी जाएगी, जो इजराइल के हवाई हमलों और गोलाबारी में प्रभावित हुए हैं।