Wednesday , November 19 2025 11:10 AM
Home / Uncategorized / भारत कतरेगा पाकिस्तान -चीन के पर, 490 करोड़ रुपए से खरीदेगा काउंटर-ड्रोन सिस्टम

भारत कतरेगा पाकिस्तान -चीन के पर, 490 करोड़ रुपए से खरीदेगा काउंटर-ड्रोन सिस्टम


भारत ने पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों के पर कतरने के लिए नौसेना में काउंटर-ड्रोन सिस्टम खरीदने की इच्छा जताई है | भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान, चीन और आतंकवादी संगठनों के दुश्मन ड्रोनों से खतरों से निपटने के लिए INS विक्रमादित्य और विक्रांत जैसे अपने युद्धपोतों और तट पर स्थित बल के ठिकानों के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम खरीदने के लिए 490 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है। इस संबंध में मिले एक दस्तावेज़ में कहा गया है, “भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय, भारतीय नौसेना के युद्धपोतों और तट पर प्रतिष्ठानों पर उपयोग के लिए काउंटर ड्रोन सिस्टम (सॉफ्ट किल) खरीदने का इरादा रखता है।”
यह महत्वपूर्ण है क्योंकि दुश्मन के ड्रोन देश में सेना और वायु सेना प्रतिष्ठानों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय रहे हैं और इसके कारण इन बलों को एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद करनी पड़ी है। समुद्र के साथ-साथ देश में उसके विभिन्न ठिकानों पर भी दुश्मन के ड्रोन से खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए नौसेना ने भी अब ऐसे सिस्टम खरीदने का फैसला किया है।