Wednesday , November 19 2025 12:46 AM
Home / Uncategorized / कनाडा में भारतीयों को PR स्टेटस पाने का मौका, कार्नी सरकार ने स्थायी निवास के लिए भेजा न्योता, जानें इस बार का CRS स्कोर

कनाडा में भारतीयों को PR स्टेटस पाने का मौका, कार्नी सरकार ने स्थायी निवास के लिए भेजा न्योता, जानें इस बार का CRS स्कोर


इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजेनशिप कनाडा (IRCC) ने 2 सितम्बर को विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास के लिए आमंत्रण भेजे हैं। इसके पहले 18 अगस्त को एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के तहत कनाडा के इमिग्रेशन विभाग ने आमंत्रण भेजे थे।
कनाडा में स्थायी निवास के लिए इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए एक बार फिर मौका गया है। कनाडा ने सितम्बर महीने के पहले एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के तहत स्थायी निवास के लिए अप्लाई करने के लिए चुने गए विदेशियों को आमंत्रण भेजा है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजेनशिप कनाडा (IRCC) ने 2 सितम्बर को विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास के लिए 249 निमंत्रण भेजे हैं। एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम ड्रॉ के तहत भेजे गए निमंत्रण में सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 772 का CRS स्कोर मिला है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्थायी निवास के लिए आमंत्रित होने की खातिर 249 या उसके ऊपर की रैंक में होना जरूरी होगा। अगर एक से अधिक अभ्यर्थियों का स्कोर सबसे कम है, तो कट-ऑफ उनके एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल जमा करने की तारीख और समय के आधार पर तय होगा।
अगस्त से 28 अंकों की गिरावट – इसके पहले प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) के तहत पिछला ड्रॉ 18 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया. जिसमें पहले 192 विदेशी नागरिकों को एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रण जारी किए गए थे। 18 अगस्त को जारी ड्रॉ में सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को 800 CRS स्कोर हासिल हुआ था। इस बार के CRS कट-ऑफ में 28 अंको की गिरावट आई है, जो 772 अंक पर है।