बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आजकल काफी सुर्खियों में है। खबरें हैं कि जॉन जल्द ही बाइकर्स पर एक फिल्म बनाएंगे और इसमें एक्टिंग करते भी नज़र आएंगे। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। बाइक्स को लेकर जॉन अब्राहम का प्यार तो जगजाहिर है। उनके पास दुनिया की शानदार बाइक्स का कलेक्शन हैं। बाइक्स की तरफ खास प्रेम के चलते अब वो बाइक रेस पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे है। अब्राहम ने कहा कि फिल्म की कहानी मोटरसाइकिलों के इर्द-गिर्द घूमती है जो उनका शौक है।
बता दें जॉन ने 2004 में आई ‘धूम’ फिल्म में पहली बार अपने शौक का पर्दे पर रिलीज किया था। जॉन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैंने दो साल पहले बाइक सवारों और मोटरसाइकिलों के प्रति उनके प्यार पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया। तब से इस पर बहुत शोध किया और बहुत समय लगाया गया है।’’