पिछले कुछ सालों में, खालिस्तान आंदोलन को पश्चिमी देशों, खासकर कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में अल्ट्रा-लिबरल समूहों का समर्थन मिला है। कई बार विद्रोह फैलते हैं लेकिन दबा दिए जाते हैं, पर खालिस्तान आंदोलन के मामले में बाहरी समर्थन और कुछ देशों द्वारा इसे अप्रत्यक्ष वैधता मिल रही है। इससे भारत में ड्रग्स और मनोविकार पैदा करने वाले पदार्थों की तस्करी और बिक्री से जुड़े गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पैदा हो रहे हैं। “नार्को-आतंकवाद” शब्द 1980 के दशक में आम हुआ जब लैटिन अमेरिका के कार्टेल और ड्रग सिंडिकेट्स ने अपने गंदे धंधे को बढ़ाने के लिए आतंक का सहारा लिया। खालिस्तान आंदोलन में ड्रग्स और आतंक का खतरनाक गठजोड़ भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर संकट बन सकता है। 1980 के दशक में सोवियत संघ के खिलाफ लड़ने के लिए तालिबान को अमेरिकी समर्थन ने इन ड्रग सिंडिकेट्स को पनपने में मदद की। पहले का खालिस्तान आंदोलन, कई अन्य अलगाववादी और आतंकवादी समूहों की तरह, ड्रग्स की तस्करी और बिक्री को एक लाभदायक कारोबार के रूप में देखता था, और आज का खालिस्तानी आंदोलन भी यही कर रहा है।
खालिस्तान आंदोलन का समर्थन इन देशों की आधिकारिक नीति नहीं हो सकती, लेकिन इसका समर्थन स्पष्ट रूप से दिखता है, भले ही इसका स्वरूप अप्रत्यक्ष हो। एक तरफ, हम भारत और अमेरिका (और अन्य देशों) के बीच रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और सेवाओं को लेकर बढ़ते राजनयिक संबंध देखते हैं। लेकिन दूसरी तरफ, हम इन आतंकवादी तत्वों को तथाकथित आत्म-स्वतंत्रता आंदोलन के नाम पर समर्थन मिलते देखते हैं। यह समर्थन पूर्ण नहीं है, लेकिन इतना पर्याप्त है कि ये समूह न्याय से बचकर अपने कट्टरपंथी एजेंडे को जारी रख सकें। चाहे वह अमेरिका में पन्नू का मामला हो या कनाडा में निज्जर का, संबंधित अधिकारियों की यह अनदेखी शर्मनाक है और दीर्घकाल में उनके भारत के साथ संबंधों और आतंकवाद से निपटने के उनके अपने प्रयासों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। हो सकता है कि इन देशों को आज खालिस्तान आंदोलन को समर्थन देने का असर न दिखे, लेकिन आतंकवाद का समर्थन करने का अनिवार्य परिणाम यही है कि एक दिन उन्हें अपने अंदर भी आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा।
आम धारणा यह है कि खालिस्तान आंदोलन केवल राजनीतिक है, जिसे पश्चिमी देशों के कई वोक लोग मानते हैं। लेकिन सामने आ रहे सबूत एक बिल्कुल अलग तस्वीर दिखाते हैं। खालिस्तान आंदोलन के नशा-आतंकवाद से जुड़े पहलू ने सरकारों और उनकी एजेंसियों के लिए एक गंभीर खतरा खड़ा कर दिया है, जिसे समय पर संबोधित करना जरूरी है। एक चौंकाने वाली बात यह है कि यह आंदोलन एक संगठित अपराध-शैली के कार्टेल की तरह काम करने लगा है, जिसका मुख्य धंधा ड्रग्स, मनोवैज्ञानिक पदार्थों की बिक्री, अपहरण, मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी जैसे अपराधों में है। अगस्त में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई दिल्ली और अन्य शहरों में जस्मीत हकीमजादा के कई “गुप्त बैंक लॉकर” जब्त किए, जिनमें से तस्करी की गई सोने और हीरे की बरामदगी हुई। हकीमजादा एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का सदस्य है, जिसे भारत ने 2023 में एक आतंकी संगठन घोषित किया था।
पिछले कुछ वर्षों में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने KTF और खालिस्तान से जुड़े अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नशा-आतंकवाद के मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए हैं। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इन आतंकवादियों का काम करने का तरीका भारत में ड्रग्स और मादक पदार्थों की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग करना है, जिसका पैसा हवाला के जरिए सफेद किया जाता है। यह पैसा फिर तस्करी और नशे के धंधों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ खालिस्तान आंदोलन को भी फंड करने में इस्तेमाल होता है। यह पैसा खालिस्तान आंदोलन द्वारा दुनिया भर में फैले सिख समुदाय को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जाता है, जिसमें लालच या दबाव डालने का तरीका अपनाया जाता है। 1990 और 2000 के दशक में जिन सैकड़ों व्यक्तियों पर आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगे थे, वे भी कनाडा जैसे देशों में जा पहुंचे, जैसे कि निज्जर, जिन्होंने भारत से अपनी भागने को राजनीतिक शरण बताया, जबकि असल में वे चोरी, हत्या, अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों से बचने की कोशिश कर रहे थे।
1990 के दशक में खालिस्तान आंदोलन द्वारा पैसे कमाने के लिए ड्रग्स की तस्करी का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन जब यह आंदोलन कमजोर पड़ा और इसे अमान्य कर दिया गया, तो ऐसे मामलों में भी कमी आई। अब इस गतिविधि का पुनः उभरना और मजबूत होना इस कड़वी सच्चाई पर आधारित है कि कई देशों में खालिस्तानी समर्थकों की संख्या बढ़ रही है, जहां वे चुनावी राजनीति में अपना प्रभाव डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, कनाडा में, चाहे सरकार किसी भी राजनीतिक विचारधारा की हो, यह सच है कि सिख समुदाय को नज़रअंदाज़ करके चुनाव जीतना मुश्किल है। इसलिए, स्विंग वोट के रूप में, खालिस्तानी समर्थक अपनी हवाला से कमाई हुई रकम का उपयोग लॉबिंग और दबाव बनाने के लिए करते हैं ताकि अपने हितों को साधा जा सके।