Saturday , May 11 2024 3:08 PM
Home / News / न्यूजीलैंड के नेताओं ने कहा- पश्चिमी मीडिया भारत में अल्पसंख्यक उत्पीड़न का कर रहा झूठा प्रचार

न्यूजीलैंड के नेताओं ने कहा- पश्चिमी मीडिया भारत में अल्पसंख्यक उत्पीड़न का कर रहा झूठा प्रचार


न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीय अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं ने इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन (IMF) के न्यूजीलैंड चैप्टर के लॉन्च समारोह में भाग लेते हुए भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के बारे में पश्चिमी मीडिया के झूठे प्रचार को त्याग दिया। IMF ने ऑकलैंड में महात्मा गांधी केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान न्यूजीलैंड में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय अध्याय लॉन्च किया, जिसमें देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की भारी संख्या में भारी प्रतिक्रिया देखी गई।
इस अध्याय के शुभारंभ का उद्देश्य देश में रहने वाले भारतीय अल्पसंख्यक समुदायों को उनके मुद्दों को संबोधित करने और उनके और भारत सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। यह विकास IMF द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अध्याय शुरू करने के कुछ दिनों बाद आया है। इस कार्यक्रम में सभी अल्पसंख्यक समुदायों की भागीदारी देखी गई, उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में प्रचारित किए जा रहे झूठे आख्यान की भी निंदा की और इस तथ्य को मान्य किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सुरक्षित हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने शिरकत की। इस अवसर पर IMF के संयोजक सतनाम सिंह संधू, सह-संस्थापक प्रो. हिमानी सूद के अलावा ऑकलैंड में बुरहानी महिला संघ की सचिव तज़नीम, सर्बियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च से फादर जोसेफ, दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि शब्बीर राजकोटवाला, निवज़र दादाभाय और बोनिफ़ा ईरानी, ​​क्रमशः पारसी और पारसी समुदायों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की संसद के सदस्यों, विभिन्न समुदायों के सदस्यों, धार्मिक नेताओं, विद्वानों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भी आईएमएफ न्यूजीलैंड अध्याय के शुभारंभ समारोह में भाग लिया।