Wednesday , November 19 2025 1:55 AM
Home / Uncategorized / ऑपरेशन सिंदूर के सबक को थिएटर प्लान में किया जाएगा शामिल, CDS अनिल चौहान बोले- 90% काम पूरा​

ऑपरेशन सिंदूर के सबक को थिएटर प्लान में किया जाएगा शामिल, CDS अनिल चौहान बोले- 90% काम पूरा​

ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक के बाद थिएटर मॉडल में बदलाव किया जा रहा है, जिसमें सर्विस चीफ की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। थिएटर कमांड बनाने का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है, और यह मॉडल भारतीय सेना को भविष्य के लिए तैयार करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक को थिएटर मॉडल में शामिल किया जा रहा है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को बताया कि इस मॉडल में सर्विस चीफ की भूमिका पर खास ध्यान दिया जा रहा है। थिएटर कमांड बनाने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
वहीं एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना को एक और ज्वाइंट स्ट्रक्चर की जरूरत हो सकती है लेकिन किसी दूसरे देश का मॉडल सीधे लागू नहीं किया जा सकता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्वाइंटनेस और इंटीग्रेशन साफ दिखा था और तालमेल बिठाकर काम करने के लिए एक औपचारिक ढांचे की जरूरत है।