Thursday , March 13 2025 1:02 PM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ के पानी पर तैरती नजर आईं लाखों मकड़ियां, वीडियो देख दहशत में आए लोग

ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ के पानी पर तैरती नजर आईं लाखों मकड़ियां, वीडियो देख दहशत में आए लोग


ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में भीषण बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचाई हुई है। हर कोई बाढ़ के पानी से बचने के लिए ऊंचे इलाकों में पहुंचने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। इस बीच बाढ़ के पानी के ऊपर तैरती लाखों मकड़ियों के विशाल झुंड ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब एक ही इलाके में इतनी बड़ी संख्या में मकड़ियां इकट्ठा होती हैं।
वायरल हो रहा मकड़ियों का वीडियो : न्यू साउथ वेल्स में रिकॉर्ड किया गया मकड़ियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मैट लॉवेनफोस नाम के एक स्थानीय निवासी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पानी बढ़ने के कारण लाखों की संख्या में मकड़ियों का झुंड उनकी खेत की तरफ तेजी से जाती हुई दिखाई दे रही हैं। ये मकड़ियां हर जगह घुसपैठ करने का प्रयास कर रही हैं।
घरों में मकड़ियों के घुसने से डरे लोग : गार्जियन ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह आश्चर्यजनक है। हमने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में मकड़ियों को नहीं देखा है। इन मकड़ियों ने घरों, बाड़ पर सहित जहां भी वे पहुंच सकती है उन सब जगहों पर कब्जा जमा लिया है। इतनी बड़ी संख्या में रिहायशी इलाकों में मकड़ियों को देखकर लोग भी डरे हुए हैं। वहीं, वैज्ञानिकों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में मकड़ियों को देखतक डरना नहीं चाहिए क्योंकि उनमें से अधिकांश इंसानों को नुकसान पहुंचाने वाली नहीं हैं।
कई खतरनाक जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों में पहुंचे : ऐसा नहीं है कि बाढ़ से बचने के लिए केवल मकड़ियां ही ऊंचे इलाके की तरफ भाग रही हैं। इनमें चीटिंयां, सांप, बिच्छू सहित कई जंगली जीव शामिल हैं। ये सभी ऊंची जमीन की तलाश में लोगों के घरों में भी घुस रहे हैं। सिडनी विश्वविद्यालय के एकीकृत पारिस्थितिकी समूह का नेतृत्व करने वाले एक प्रोफेसर डाइट होचुली ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज को बताया कि मनुष्यों की तरह, मकड़ियों बाढ़ से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले 10 साल में सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य न्यू साऊथ वेल्स कई दशकों बाद भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण लाखों की आबादी अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर है। वहीं, मौसम विभाग ने इन इलाकों में आगे भी कई दिनों तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। राज्य के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजीक्लियन ने कहा कि सैकड़ों लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा करीब सौ साल में पहली बार आई है और राज्य के मिड नार्थ कोस्ट के कई स्थानों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।
बांध से ओवरफ्लो कर रहा पानी : डनी शहर में पानी की सप्लाई करने वाले वार्रगंबा डैम में भी वॉटर लेबल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इस डैम से पानी ओवरफ्लो कर रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले गुरुवार तक बाढ़ से किसी भी प्रकार के राहत की उम्मीद नहीं है। क्योंकि, आने वाले दिनों में बारिश लगातार होती रहेगी।