Thursday , December 26 2024 1:22 AM
Home / Uncategorized / पाकिस्तान से पहली बार चुनी गई मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट, PAK सरकार बोली- IB करे जांच ये कैसे हो गया ? (PIcs)

पाकिस्तान से पहली बार चुनी गई मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट, PAK सरकार बोली- IB करे जांच ये कैसे हो गया ? (PIcs)


इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से मिस युनिवर्स कंटेस्टेंट चुने जाने पर देश में बवाल मच गया । मिस युनिवर्स कंटेस्टेंट के लिए चुनी गई पाकिस्तान की एरिका रॉबिन कराची की मॉडल है । पाकिस्तान की तरफ से मिस युनिवर्स की कंटेस्टेंट चुनने के लिए मालदीव के एक रिसोर्ट में इवेंट कराया गया जिस पर खुशी जाहिर करने की बजाए पाकिस्तान सरकार से लेकर वहां की इंटेलिजेंस एजेंसी तक गुस्से में हैं और इसकी जांच में जुट गई है कि ये कैसे संभव हो पाया। 24 साल की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की मॉडल हैं।
एरिका का जन्म 14 सितंबर 1999 में कराची के एक ईसाई परिवार में हुआ। उन्होंने 2014 में कराची के सेंट पैट्रिक गर्ल्स हाई स्कूल से ग्रैजुएशन किया। करीब छह साल बाद एरिका ने जनवरी 2020 में मॉडलिंग में कदम रखा।जुलाई 2020 में उन्हें पाकिस्तान की DIVA मैगजीन में जगह मिली। मॉडलिंग के अलावा, एरिका ने फ्लो डिजिटल में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। अब एरिका 18 नवंबर, 2023 को सैन साल्वाडोर में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2023 कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट चुनने के लिए जो इवेंट हुआ उसकी सरकार से इजाजत नहीं ली गई थी।
केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिस कंपनी ने इस इवेंट को कराया वो भी पाकिस्तान नहीं बल्कि UAE की है। इंटिलेजेंस ब्यूरो ने PM को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने का लाइसेंस दुबई में बेस्ड एक कंपनी युजेन पब्लिशिंग ने हासिल किए थे। सरकार की नाराजगी से अंजान रोबिन एरिका लोगों को पाकिस्तान का खाना ट्राई करने और बर्फ से ढके पर्वतों जैसे खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए अपने देश आने का न्योता दे रही है जकि किस्तान के कुछ सांसदों और धार्मिक नेताओं ने इसे शर्मनाक बताया है।मिस यूनिवर्स की वेबसाइट के मुताबिक कोई प्राइवेट कंपनी भी मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट के लिए नाम भेज सकती है। इसके लिए किसी देश सरकार की इजाजत जरूरी नहीं होती है। कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कंपनी को 200 आवेदन आए थे।
पाकिस्तान की केयर टेकर सरकार में मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि पाकिस्तान और यहां की सरकार को केवल यहां के सरकारी संस्थान ही प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हमारी तरफ कोई दूसरे प्राइवेट संस्थान या कंपनियां कोई फैसला नहीं ले सकती हैं। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। वहीं, जमात ए इस्लामी के सांसद मुश्ताक अहमद खान ने सरकार से इस मामले में अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मिस यूनिवर्स कंटेस्ट में हिस्सा लेना पाकिस्तान की औरतों के लिए शर्मिंदगी की बात है।