Wednesday , November 19 2025 11:01 AM
Home / Uncategorized / इनसिक्योर में काम कर चुकीं नताशा अब इस फिल्म में दिखेंगी

इनसिक्योर में काम कर चुकीं नताशा अब इस फिल्म में दिखेंगी


लॉस एंजेलिस। फिल्म ‘इनसिक्योर’ में काम कर चुकी अभिनेत्री नताशा रोथवेल फिल्म ‘वंडर वुमन’ के सीक्वल में नजर आएंगी।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, रोथवेल को फिल्म में अभिनेता क्रिस्टन वाइग, पेड्रो पास्कल, गैल गैडोट और क्रिस पाइन के साथ देखा जाएगा।

निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह 1980 के दशक की कहानी है, जिसमें डायना (गैडोट) एक नई विलेन चीता का सामना करेगी।