नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की 14 महीने पुरानी मुराद आखिरकार पूरी होने जा रही है। नेपाल पीएम 16 सितंबर को भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी के आमंत्रण पर केपी ओली की यह यात्रा होने जा रही है। केपी ओली की यह यात्रा ऐसे समय पर होगी जब पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। नेपाली मीडिया ने बताया कि पिछले करीब 14 महीने से ओली सरकार इस प्रयास में थी कि भारत की ओर से आधिकारिक दौरे के लिए निमंत्रण आए। इससे पहले ओली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह जल्द ही भारत के दौरे पर जाएंगे। नेपाली पीएम ने यह भी कहा कि इस बात की भी पूरी संभावना है कि पीएम मोदी नवंबर महीने में काठमांडू के दौरे पर आएं।
केपी ओली ने इस इंटरव्यू में यह भी सफाई दी कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ते में कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि नेपाल का भारत और चीन दोनों के ही साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। यह पूछे जाने पर कि भारत और नेपाल के बीच रिश्ते में तनाव चल रहा है तो इस पर ओली ने इसका खंडन किया। ओली ने सवाल किया कि क्या भारत ने नेपाल के लिए कोई कठिनाई पैदा की है? अगर भारत हमें पसंद नहीं करता है तो उसने क्या नया तनावूपर्ण किया है? नेपाली पीएम ने कहा कि भारत की ओर से नाकेबंदी तब हुई थी जब मैं पीएम नहीं बना था। इसके अलावा जब से मैं नेपाल का पीएम बना हूं, भारत ने क्या नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया है?
Home / Uncategorized / नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली की मुराद 14 महीने बाद होगी पूरी, पीएम मोदी के जन्मदिन पर आएंगे भारत, सुधरेंगे रिश्ते?