Tuesday , June 18 2024 3:41 AM
Home / News / उत्तर कोरिया के पास है रसायनिक हथियारों का जखीरा

उत्तर कोरिया के पास है रसायनिक हथियारों का जखीरा

17
सियोल। उत्तर कोरिया के पास रासायनिक हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा है। उसके पास 5,000 टन से ज्यादा रासायनिक हथियार हैं। इसमें वीएक्स भी शामिल है।

उत्तर कोरिया ने 1980 से ही रासायनिक हथियार बनाना शुरू कर दिया था। उत्तर कोरिया के पास 16 तरह के नर्व-एजेंट हैं।

क्या है वीएक्स

आर्गेनोफास्फेट कीटनाशक से इसे तैयार किया जाता है।
यह तैलीय तरल पदार्थ रंगहीन और गंधहीन होता है।
त्वचा के भीतर पहुंच यह तंत्रिका तंत्र को तबाह कर देता है।
शरीर के अंग और मसल काम करना बंद कर देते हैं।
आंखों में तेज दर्द, धुंधला दिखना, सुस्ती और उल्टी होने लगती है।
इसे स्प्रे कर या भाप बनाकर फैलाया जा सकता है।
सांस, त्वचा और आंखों से यह शरीर में पहुंच सकता है।
गुप्त रूप से प्रतिबंधित सामग्री भेजता रहा है उत्तर कोरिया

राजनीतिक हिंसा एवं आतंकवाद अनुसंधान पर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के प्रमुख रोहन गुणरत्न ने कहा कि राजनयिक पाउच में वीएक्स को मलेशिया लाना कठिन नहीं है। ऐसे सामान की नियमित कस्टम जांच नहीं की जाती है। उत्तर कोरिया ऐसे पाउच में प्रतिबंधित सामग्री भेजता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *