Friday , August 1 2025 4:51 PM
Home / Uncategorized / पाकिस्तान में अब कुछ भी सुरक्षित नहीं… भारत की मिसाइलों के खौफ में पाकिस्तानी एक्‍सपर्ट, अग्नि-V की ‘बंकर बस्टर’ ताकत ने डराया

पाकिस्तान में अब कुछ भी सुरक्षित नहीं… भारत की मिसाइलों के खौफ में पाकिस्तानी एक्‍सपर्ट, अग्नि-V की ‘बंकर बस्टर’ ताकत ने डराया


भारत की सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-V की ताकत और बढ़ गई है। यह अब जमीन के नीचे जाकर टारगेट भेद सकती है। इससे पाक की चिंता बढ़ गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल 7-10 मई तक भीषण सैन्य संघर्ष देखने को मिला था। इस दौरान भारत की ओर से दागी गई मिसाइलों के सामने पाकिस्तान बेबस दिखा। ऐसे में भारत की मिसाइल क्षमता को लेकर पाकिस्तान में डर है। पाकिस्तान में ये खौफ अब और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि भारत अपनी अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइलों को उच्च-शक्ति वाली पारंपरिक बंकर-बस्टर मिसाइल बनाने की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट कह रहे हैं कि उनके देश में अब ना सेना सुरक्षित होगी ना कोई अंडरग्राउंड ठिकाना।
पाकिस्तान के डॉन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) अग्नि-V अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को परमाणु पेलोड के बजाय 7,500 किलोग्राम के विशाल पारंपरिक वारहेड ले जाने के लिए संशोधित कर रहा है। यह वारहेड विस्फोट करने से पहले 80-100 मीटर तक जमीन के अंदर जा सकता है। इससे यह गहराई में दबे टारगेट को नष्ट करने में सक्षम होगा। इन खबरों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है।