Friday , August 1 2025 4:47 PM
Home / Uncategorized / चीन में बैठकर पाकिस्तान को लताड़ा… SCO बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह

चीन में बैठकर पाकिस्तान को लताड़ा… SCO बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने SCO देशों से ऐसे देशों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। सिंह ने चीन के किंगदाओ में SCO (शंघाई सहयोग संगठन) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह कड़ी प्रतिक्रिया दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं।
उन्होंने SCO से ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच न करने की बात कही। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताया और SCO सदस्यों से एकजुट होकर इसका मुकाबला करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए SCO सदस्यों के बीच एकता पर जोर दिया।
कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को आश्रय देते हैं। ऐसे दोहरे मापदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।
आतंकवाद पर बरसे राजनाथ सिंह – उन्होंने आगे कहा, ‘आतंकवाद के किसी भी कृत्य को आपराधिक और अनुचित ठहराया जाना चाहिए, चाहे उनका मकसद कुछ भी हो, वे कभी भी, कहीं भी और किसी के द्वारा भी किए गए हों, SCO सदस्यों को इस बुराई की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए।’ राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, ‘हम आतंकवाद के निंदनीय कृत्यों के अपराधियों, आयोजकों, फाइनेंसरों और प्रायोजकों, जिनमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है, को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता को दोहराते हैं।’