Wednesday , November 19 2025 11:01 AM
Home / Uncategorized / लालकिले से बोले PM मोदी – ये देश ना झुकेगा, ना रुकेगा और ना ही थकेगा

लालकिले से बोले PM मोदी – ये देश ना झुकेगा, ना रुकेगा और ना ही थकेगा


देश आज आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है। लालकिले से लेकर देश का हर शहर जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगा है। पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 7.30 बजे लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया। PM ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये लाल किले के प्राचीर से आखिरी भाषण है।

जश्न-ए-आजादी का हर अपडेट :::::

– पीएम मोदी: हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं चलते, गले लगा कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

– त्रिपुरा-मेघालय और अरुणाचल के कई भागों में आतंक का खात्मा हुआ और ऐतिहासिक रुप से शांति की स्थापनी हुई है। 126 लेफ्ट कट्टरपंथियों को 90 जिले तक सीमित कर दिया है। हम पूरे देश में शांति के लिए काम कर रहे हैं: पीएम मोदी

– जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराए जाने की तैयारी चल रही है। जम्मू-कश्मीर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू-कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।- लालकिले से पीएम मोदी

– पीएम मोदी: मैं बेसब्र हूं क्योंकि देश में अब भी कई बच्चे कुपोषण का शिकार हूं। मैं व्याकुल भी हूं क्योंकि मैं चाहता हू्ं कि देश का तेजी से विकास हो।

– अब भारतीय सशस्‍त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के माध्‍यम से नियुक्‍त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह ही परीक्षा देकर स्‍थायी रोजगार मिल सकेगा। महिलाएं स्‍कूल से लेकर सेना तक कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तीन महिला न्‍यायाधीश हैं।- लालकिले से पीएम मोदी

– जम्मू कश्मीर के लिए लाल किले से पीएम की तोफहा, ‘आने वाले कुछ महीने में जम्मी कश्मीर के लोगों अपना मत जताने का अधिकार मिलेगा, निकाय चुनावों की शुरूआत होगी।’

– देश में आतंरिक सुरक्षा के हालात बेहतर हुए हैं। त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में ऐतिहासिक रूप से शांति है। माओवाद प्रभावित जिलों की संख्‍या 126 से घटकर 90 जिलों तक सीमित हो गया है। केंद्र सरकार पूरे देश में शांति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।- लालकिले से पीएम मोदी

– तीन तलाक की कुप्रथा के कारण मुस्लिम महिलाओं को अन्‍याय का सामना करना पड़ा है। सरकार इसे खत्‍म करने का प्रयास कर रही है लेकिन तीन तलाक बिल को कुछ लोग पारित नहीं होने दे रहे हैं। मैं मुस्लिम महिलाओं और बेटियों को विश्‍वास दिलाता हूं कि मुस्लिम महिलाओं और बेटियों को न्‍याय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूगा।- लालकिले से पीएम मोदी

– बलात्‍कार की शिकार बेटी को जितनी पीड़ा होती है, उससे लाखों गुना हमें होती है। यह राक्षसी मनोवृति से देश को मुक्‍त कराना होगा। पिछले दिनों में मध्‍य प्रदेश के कटनी में बलात्‍कारियों को पांच दिन में सजा सुना दी गई है। राजस्‍थान में ऐसा ही हुआ है और राक्षसी वृत्ति की मानसिकता को फांसी की सजा हुई है। हमें इसे प्रचारित करना होगा और इस विकृति पर हमला करना होगा। कानून का शासन होना चाहिए। कानून का शासन सर्वोच्‍च है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। – लालकिले से पीएम मोदी

– पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया महिलाओं को तोहफा, सेना में महिला अधिकारियों को भी स्थाई कमीशन की घोषणा

– पीएम ने लाल किले से देश में हो रहे महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ आवाज उठाई, कहा, ‘महिला शक्ति को चुनौती देने वाली राक्षसी शक्ति भी पैदा हो रही है। इससे देश को मुक्त बनाना होगा। कानून अपना काम कर रहा है लेकिन हमें भी अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा।’

– देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट में 3 महिला जज मौजूद हैं: पीएम मोदी

– केंद्र सरकार ने गरीबों के सशक्‍तीकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन बिचौलिए इसे खा जाते थे। 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो पैदा ही नहीं हुए थे और उनके नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ जा रहा था। राशन कार्ड दुकान पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। केंद्र ने इस फर्जी कारोबार को बंद किया है। अब गरीबों को सस्‍ते दर पर अनाज मिल रहा है। केंद्र सरकार भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने के अभियान में लगी हुई है।- लालकिले से पीएम नरेंद्र मोदी

– गरीबों का हक छीनने वाले फर्जी कारोबारियों के कारोबारों को हमने बंद किया है: लाल किले से पीएम मोदी

– सरकारी योजनाओं को गलत हाथ में जाने से रोका। इससे 90 करोड़ रुपये बचाए गए हैं। देश में 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: पीएम मोदी

– ईमानदार करदाताओं को पीएम मोदी ने किया नमन, कहा, ‘ईमानदारी करदाताओं से देश चलता है। जब आप खाना खाते हैं तो 3 गरीब परिवार भी आपके साथ खाना खाते हैं जिसका पुण्य आपको मिलता है।’

– केंद्र सरकार आरोग्‍य योजना शुरू करने जा रही है। 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी। आने वाले 5 से 6 सप्‍ताह के अंदर इस तकनीक का परीक्षण देशभर में शुरू होगा। परीक्षण के दौरान इसकी कमियों को दूर किया जाएगा। इसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल की जयंती पर प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य अभियान शुरू हो जाएगा। इससे गरीबों को अच्छा और सस्‍ता इलाज मिलेगा और बड़ी संख्‍या में हॉस्पिटल बनेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। – लालकिले से पीएम मोदी

– 13 करोड़ नौजवानों ने मुद्रा लोन लिया और आज अपने स्‍वरोजगार को आगे बढ़ रहे हैं। डिजिटल इंडिया का विस्‍तार गांवों तक हो रहा है। 3 लाख से ज्‍यादा कॉमन सर्विस सेंटर देशभर के गांवों में चल रहे हैं। हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2022 तक हम किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्‍य रखा है। कई नई फसलों का रिकॉर्ड उत्‍पादन हो रहा है। सरकार का पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव और आधुनिकता लाने का है। बीज से बाजार तक योजना ने सराहनीय कार्य किया है।- लालकिले से पीएम नरेंद्र मोदी

– प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी जिससे 10 करोड़ परिवारों का लाभ मिलेगा। 25 सितंबर को पूरे देश में लागू होगी यह योजना: लाल किले से पीएम का ऐलान

– WHO की रिपोर्ट के मुताबिक तीन लाख बच्‍चे स्‍वच्‍छता अभियान की वजह से मरने से बच गए, जबकि यह अभियान शुरू करते समय लोगों ने इसकी आलोचना की थी और मजाक उड़ाया था। उन्‍होंने कहा था कि सरकार का काम यह नहीं है। गांधी जी की प्रेरणा से स्‍वच्‍छाग्रही तैयार किए हैं। केंद्र सरकार इस बापू के इस सपने को पूरा करेगी।- लालकिले से पीएम मोदी

– WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 3 लाख बच्चे स्वच्छता के कारण मरने से बचे हैं: पीएम मोदी

– बाजार से बाजार तक के अप्रोच से हम कृषि के क्षेत्र में कई रिफॉर्म ला रहें है। 2022 तक किसानों की आय दुगनी करना हमारा लक्ष्य है: पीएम

– हम मक्खन पर लकीर नहीं, पत्थर पर लकीर खीचनें में यकीन करते है: देश को संबोधित करते पीएम मोदी

– देश के वैज्ञानिकों ने 100 से अधिक सैटलाइट छोड़े हैं। अब देश का मानव सहित अंतरिक्ष में जाने का लक्ष्‍य है। वर्ष 2022 तक या उससे पहले यानी आजादी के 75वें वर्ष में भारत का कोई नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा। उनके हाथ में तिरंगा झंडा होगा। इसके साथ ही भारत मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला देश बन जाएगा।- लालकिले से PM मोदी का बड़ा ऐलान

– आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है। साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है: लाल किले से पीएम

– कृषि को आधुनिक बनाना समय की मांग है। हम कृषि का आधुनिकरण करना चाहते हैं, सोलर फार्मिंग, ब्लू रेव्ल्यूशन, आर्गेनिक फार्मिंग जैसे नए क्षेत्रों में आगे बढ़ने की जरूरत है: पीएम

– आज हमारे देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 से कम उम्र की है, इसलिए सारे विश्व की नजर हम पर बनी हुई है: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम का संबोधन

– हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं, क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है। जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है। भारत की अर्थव्‍यवस्‍था बहुत तेजी से विकास कर रही है। पूर्वोत्‍तर भारत भी देश के विकास के साथ जुड़ रहा है। चार साल में नार्थ ईस्‍ट को भारत के साथ लाकर खड़ा कर दिया है।- लालकिले से पीएम मोदी

– REFORM, PERFORM, TRANSFORM के मॉडल पर चलते हुए हमने काफी काम किया है: पीएम मोदी

– वो कहते नहीं थे सैनिकों के बीच भी वन रैंक वन पेंशन लागू करने की आवाजें उठ रही थी। देश के जवान के लिए कई सालों से पेंडिग वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया: पीएम मोदी

– अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की साख बढ़ी है। भारत की भूमिका अंतरराष्‍ट्रीय मंचों में पर बढ़ी है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत एक सोया हुआ हाथी है जो जाग गया है। 2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कभी भारत के लिए क्या कहा करते थे। वह भी एक जमाना था कि हिंदुस्तान की अर्थव्‍यवस्‍था बड़ी रिस्क से भरी है वही लोग आज हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं।- लालकिले से पीएम मोदी

– पीएम मोदी: आज भारत की बात हर जगह सुनी जाती है। पूरा विश्व कहता है कि सोया हुआ हाथी जाग गया है

– पहले विश्व के अन्य देश हमारे साथ जुड़ने से हिचकिचाते थे, कहते थे, भारत की अर्थव्यवस्था में रिस्क है लेकिन आज वही देश हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं और उन्हें भारत में अवसर नजर आते हैं: पीएम मोदी

– आज भारत की हर चीज पर पूरा विश्व नजर रखता है। 2014 के बाद ये स्थिति बदली है: लाल किले से पीएम मोदी

– जिस रफ्तार से 2013 में गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, अगर वही पुरानी रफ्तार होती तो देश के हर घर में सालों तक भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंच पाता। देश आज रिकॉर्ड अन्‍न उत्‍पादन कर रहा है। कौशल विकास पर तेज से काम चल रहा है। हमारे देश से अपेक्षाएं बहुत ज्‍यादा हैं। हम बड़े लक्ष्‍य लेकर आगे बढ़ेंगे।- लालकिले से पीएम मोदी

– देश के लिए कुछ करने का जूनून हो तो बेनीमी संपत्ति का कानून लागू होता है: लाल किले से देश के नाम संबोधन करते पीएम