
अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक और कई अन्य देशों के प्रमुख राजनेता भारतीय मूल के हैं। अब सिंगापुर में भी राष्ट्रपति चुनावों का दौर शुरू हो गया है। सिंगापुर में लोग देश के नौवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए आज मतदान करेंगे। इस चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि इसमें मुकाबले में भाग लेने पूर्व मंत्री भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम शीर्ष पद की दौड़ में भी शामिल हैं।
भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शणमुगारत्नम ने देश की संस्कृति को दुनिया में “चमकदार स्थान” बनाए रखने के लिए विकसित करने के संकल्प के साथ पिछले महीने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिये अपना अभियान शुरू किया था। इसके अलावा चीनी मूल के भी एक शख्स सिंगापुर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। सिंगापुर ने 11 अगस्त को कहा कि यदि एक से अधिक व्यक्ति सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य होंगे तो वह एक सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराएगा।
यदि केवल एक उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र पाया जाता तो उसे 22 अगस्त को नामांकन के दिन राष्ट्रपति घोषित कर दिया जाता। इस वर्ष, सभी जातियों के उम्मीदवार इस पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, लेकिन नामांकन की तिथि पर वे किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हो सकते।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website