
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच शुरू हुए युद्ध को 1 साल से ज्यादा हो चुका है. दोनों देश युद्ध को जीतने के लिए लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रहे है. इस बीच रूस के एक लड़ाकू विमान ने गुरुवार (20 अप्रैल) को यूक्रेनी सीमा के पास स्थित अपने ही क्षेत्र बेलगोरोड (Belgorod) में गलती से बम मार गिरा दिया. यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 22:15 (10:15) बजे हुई थी.
बेलगोरोड के स्थानीय अधिकारियों ने विस्फोट की सूचना दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए और शहर में 65 फीट का एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है. रूस 2022 फरवरी में युद्ध के शुरुआत से ही यूक्रेन पर जेट विमानों से हमला कर रहा है. इस दौरान रूसी जेट विमान नियमित रूप से बेलगोरोड के ऊपर से उड़ान भर रहा है.
घटनास्थल पर 65 फीट का बना गड्ढा – बेलगोरोड (Belgorod) के स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार की शाम एक बड़े विस्फोट की सूचना दी, जिसमें कहा गया कि विस्फोट से शहर के केंद्र में एक गड्ढा हो गया और दो महिलाएं घायल हो गईं. रूस ने गलती से यूक्रेन की सीमा के पास अपने ही शहर पर हमला कर दिया, जिससे 20 मीटर (65 फीट) का गड्ढा हो गया. इस विस्फोट की वजह से आसपास मौजूद अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए.
बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट की वजह से चार अपार्टमेंट और चार कारें क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली लाइन के खंभे गिर गए. क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि एक विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद ग्लैडकोव ने जानकारी दी की जांच करने वाले और आपात मंत्रालय के प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद हैं.
Home / Uncategorized / पुतिन के फाइटर जेट ने अपने ही शहर पर गिरा दिया बम, 65 फीट का बन गया गड्ढा, कार-अपार्टमेंट्स को नुकसान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website