
बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार के बीच इस प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल गांधी की तरफ से कथित रूप से ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ा जा सकता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इसमें कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं, जिसे पहले वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों से जुड़ा एक ‘हाइड्रोजन बम’ कहा गया था। 1 सितंबर को, राहुल गांधी ने बीजेपी को एक बड़े खुलासे की चेतावनी देते हुए कहा था कि वह जल्द ही वोट चोरी के अपने आरोपों के बारे में एक ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, क्योंकि महादेवनगर के बारे में जो दिखाया गया था वह सिर्फ एक ‘एटम बम’ था।
बीजेपी पर फिर तीखा हमला – ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के आखिरी दिन एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने बीजेपी पर तीखे हमले किए। राहुल ने कहा कि “जिन ताकतों ने महात्मा गांधी का मर्डर किया, वे अब भारत के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का मकसद वोटर अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और कथित ‘वोट चोरी’ और चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में कथित गड़बड़ियों का विरोध करना है।
पीएम अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे – राहुल गांधी ने पटना में कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी का मर्डर किया, वही ताकतें डॉ. बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम उन्हें भारत का संविधान खत्म नहीं करने देंगे… यात्रा के दौरान हमें बहुत सपोर्ट मिला।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website