मुंबई::संजय दत्त जेल से रिहा होकर अपने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इन दिनों वाइफ मान्यता और दोनों बच्चों (शाहीन और इकरा) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।
दत्त पनी फैमिली पोलेंड और स्पेन के अलग-अलग शहरों में घूम रही हैं। इस हॉलिडे की कई फोटोज संजय और मान्यता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस खास फोटो में संजय वाइफ मान्यता और बेटी इकरा के साथ पूल पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। संजय की मानें तो पूरे 5 सालों बाद वे फैमिली वेकेशन पर गए हैं।