Friday , August 8 2025 1:17 PM
Home / News / शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम, पंजाब सीएम के लिए नवाज शरीफ की बेटी मरियम का नाम फाइनल

शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम, पंजाब सीएम के लिए नवाज शरीफ की बेटी मरियम का नाम फाइनल


पीएमएलएन नेता नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए पीएम और बेटी मरियम नवाज को पंजाब की सीएम पद के लिए नामित किया है। पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कहा कि नवाज शरीफ ने पीएमएलएन को सरकार बनाने में समर्थन देने वाले सभी राजनीतिक दलों को भी धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि नई सरकार पाकिस्तान संकट से बाहर लाने में सफल होगी। नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वहीं शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इमरान खान की सरकार गिरने के बाद 2022 से 2023 के बीच पीपीपी के समर्थन से पीएम बने थे।
पीएमएलएन नेता मरियम औरंगजेब ने कहा है कि नवाज शरीफ को लगता है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ और पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में मरियम नवाज को पीछे से मदद करके और पार्टी मामलों को देखकर सबसे अच्छा समर्थन दे सकते हैं। ऐसे में उन्होंने खुद पद ना लेने का फैसला करते हुए शहबाज और मरियम के नाम फाइनल किए हैं। सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार में सत्ता बंटवारे की व्यवस्था के लिए हर राजनीतिक दल में समितियां बनाई जा रही हैं।
बिलावल ने पीएमएलएन को समर्थन का ऐलान किया – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बने बिना प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी। बिलावल ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके पिता जरदारी अगले राष्ट्रपति बनें। बिलावल ने कहा कि मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह मेरे पिता हैं, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी हैं।