Friday , August 8 2025 1:19 PM
Home / News / स्पेन के समाजवादी नेता पेड्रो सांचेज एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए, संसद में मिला भारी बहुमत

स्पेन के समाजवादी नेता पेड्रो सांचेज एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए, संसद में मिला भारी बहुमत


स्पेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को नई सरकार बनाने के लिए बृहस्पतिवार को फिर से नेता चुना गया है। ज्यादातर सांसदों ने नई सरकार बनाने के लिए सांचेज का समर्थन किया है। समाजवादी नेता सांचेज को संसद के 350 सीट वाले निचले सदन में 179 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। केवल दक्षिणपंथी विपक्षी प्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ मतदान किया। पार्टी नेताओं के बीच लगभग दो दिन की चर्चा के बाद मतदान हुआ।
सांचेज ने हाल के सप्ताहों में दो कैटलन अलगाववादी पार्टियों सहित छह छोटी पार्टियों का समर्थन हासिल करने के बाद वोट हासिल किया। नई संसद के लिए 23 जुलाई को हुए चुनाव में पॉपुलर पार्टी को चुनावों में सबसे अधिक वोट मिले थे, लेकिन धुर-दक्षिणपंथी वोक्स पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन पाने में असफल रही। सोशलिस्ट 121 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सांचेज की पार्टी ने दो प्रमुख कैटलन अलगाववादी पार्टियों के साथ माफी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनके पास 14 वोट हैं। स्पेन की न्यायपालिका ने प्रस्तावित माफी समझौते की आलोचना की है। यूरोपीय संघ इसकी समीक्षा कर रहा है।