चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होते ही बड़ा ऐलान किया है। उसने पुरुष फ्रेंचाइजी के लिए नया कोच नियुक्त किया है। वह बैटिंग कोच और टीम के मेंटॉर होंगे। टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं।
एक ओर टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच खत्म हुआ तो दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियां अगले सत्र की प्लानिंग में लग चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से बड़ी खबर आ रही है। टीम ने अपने नए बैटिंग कोच का ऐलान किया है। वह कोई और नहीं, बल्कि कभी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलने वाले दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में टीम के बाहर होने के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली के दोस्त को बनाया कोच – कार्तिक आईपीएल 2022 में वापसी करने के बाद फ्रेंचाइजी के साथ अपने दूसरे कार्यकाल में आरसीबी में प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए। उन्होंने फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया और कैश-रिच लीग के अपने पिछले तीन सीजन में 796 रन बनाए। आरसीबी ने कहा- हर मायने में हमारे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का आरसीबी में एक नए अवतार में स्वागत है। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने प्रशंसकों से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पर प्यार बरसाने का आग्रह किया।
इस तरह से आरसीबी ने दिनेश कार्तिक का किया स्वागत – फ्रेंचाइजी ने आगे लिखा- आप क्रिकेट से आदमी को निकाल सकते हैं, लेकिन आदमी से क्रिकेट को नहीं! उसे ढेर सारा प्यार दें, 12वीं मैन आर्मी। कार्तिक ने तीन प्रारूपों में 180 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने एकमात्र टेस्ट शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3463 रन बनाए। कार्तिक ने 172 शिकार भी किए, जिनमें से ज्यादातर स्टंप के पीछे और कुछ आउटफील्ड में किए गए। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2022 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
Home / Sports / दोस्त जो कभी कप्तानी में खेला… अब बन गया विराट कोहली का ‘गुरु’, कौन है आरसीबी का नया बैटिंग कोच?