Friday , March 14 2025 4:46 PM
Home / Off- Beat / नहीं खुला था होटल का गेट, शेर ने फिर जो किया सिक्योरिटी गार्ड देखता रहा गया

नहीं खुला था होटल का गेट, शेर ने फिर जो किया सिक्योरिटी गार्ड देखता रहा गया


क्या बात है भई : जंगल का राजा कौन है बताने की जरूरत पड़े तो क्या फायदा। शेर के कई वीडियोज देखें होंगे। कई वीडियोज में तो कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि लगता है उस्ताद शेर ये भी कर सकता है। अब एक समझदारी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। होता ये है कि शेर किसी होटल में घुस जाता है, अब वो उससे बाहर जाना चाहता है। तो सिक्योरिटी वाले भैया दरवाजा बंद करके बैठे हैं। ऐसे में करे तो करे क्या, कैसे बाहर जाए।