
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि सूचना सभ्यता की प्रगति का मूल आधार है। साथ ही, प्रासंगिक डेटा की उपलब्धता का अभाव एक वैश्विक समस्या है। उन्होंने जोर दिया कि सत्ता में बैठी सरकार को विश्वसनीय डेटा देना चाहिए, क्योंकि सूचना के अभाव में संवाद और प्रगति संभव नहीं है।
मशहूर वकील, पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि सूचना सभ्यता की प्रगति का मूल आधार है और प्रासंगिक डेटा की उपलब्धता का अभाव एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने यह भी कहा कि सत्ता में जो भी सरकार हो, उसके लिए विश्वसनीय डेटा देना जरूरी है।
‘ दिल से विद कपिल सिब्बल ‘ में रखी बात – उन्होंने अपने ऑनलाइन शो ‘दिल से विद कपिल सिब्बल’ के 100 एपिसोड पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”सूचना के अभाव में संवाद नहीं होता, सूचना के अभाव में प्रगति नहीं होती। सूचना सभ्यता की प्रगति का मूल आधार है। उनका कहना था, ”दुर्भाग्य से जो लोग सूचना को रोकते हैं, वे अपने भविष्य के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। आपके पास डेटा की उपलब्धता होनी चाहिए, आपको उस डेटा को समझने में सक्षम होना चाहिए, और आपको उस डेटा का प्रसार करना चाहिए। समाधान के लिए ये तीन कदम महत्वपूर्ण हैं।”
Home / Uncategorized / सत्ता में जो सरकार है… कपिल सिब्बल विश्वसनीय डेटा उपलब्ध कराने पर क्यों दे रहे जोर, समझ लीजिए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website