Saturday , January 10 2026 7:57 PM
Home / Uncategorized / मस्जिद पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रही विपक्षी पार्टियां बनीं रावलपिंडी गठबंधन, क्यों भड़की बीजेपी?

मस्जिद पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रही विपक्षी पार्टियां बनीं रावलपिंडी गठबंधन, क्यों भड़की बीजेपी?


दिल्ली के ऐतिहासिक तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हाल ही में हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। बीजेपी ने उन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है जिनमें आरोप लगाया गया था कि इस अभियान में मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा भी ऐसे ही दावे किए जाने पर दुख जताया और विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को ‘ रावलपिंडी गठबंधन ‘ करार दिया।
पूनावाला ने इन आरोपों को पूरी तरह से फर्जीवाड़ा, प्रोपेगेंडा और उकसावा बताते हुए स्पष्ट किया कि मस्जिद के ढांचे को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम द्वारा की गई थी, जिसका मकसद मस्जिद के पास बने अवैध व्यावसायिक ढांचों, जैसे कि एक डायग्नोस्टिक सेंटर और वेडिंग हॉल को हटाना था। दिल्ली सरकार के मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों ने भी बार-बार स्पष्ट किया है कि मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है और उसे छुआ तक नहीं गया है।