स्पेन से उरुग्वे जा रहे एक विमान में भयानक टर्बुलेंस देखने को मिला है। इसके कारण यात्री दहशत में आ गए। एक यात्री और दो साल का बच्चा अपनी सीट से उछल कर सामान रखने वाले लॉकर में फंस गए। यात्री का सिर्फ पैर दिखाई दे रहा था। लगभग 30 लोगों को चोट आई है।
विमान की यात्रा बेहद सुरक्षित और आरामदायक मानी जाती है। लेकिन कई बार टर्बुलेंस मजा किरकिरा कर सकता है। हाल ही में एक फ्लाइट में चौंकानी वाली घटना देखने को मिली। इसमें टर्बुलेंस के कारण एक यात्री अपनी सीट से उछल कर सिर के ऊपर सामान रखने वाले लॉकर में फंस गया। उसका उपरी शरीर लॉकर के ऊपर फंस गया। सिर्फ उसका पैर लटकता हुआ दिखाई दे रहा था। यात्रियों ने उसे खींचकर उतारा। घटना फ्लाइट UX045 की है, जो स्पेन से उरुग्वे जा रही थी।
टर्बुलेंस के दौरान दो साल का बच्चा भी अपनी सीट से उछल कर छत के पास फंस गया था। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को ब्राजील के नेटाल में डायवर्ट किया गया और आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। वीडियो में छत के उखड़े हुए पैनल और ऊपर से लटकते हुए ऑक्सीजन मास्क और एक टूटती हुई सीट दिखाई देती है। कई लोगों की गर्दन में गंभीर चोट आई, जिस कारण वह प्लेन के फर्श पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। लैंडिंग के बाद पैरामेडिक्स को 30 घायल यात्री मिले, जिनमें से 23 को अस्पताल ले जाया गया।
बच्चा उछल गया – टर्बुलेंस से सीट से उछल गए बच्चे की मां ने बताया, ‘मैं और मेरे पति अपने दो साल के बच्चे की तलाश कर रहे थे। बाद में हमने उसे सूटकेस के ऊपर पाया। वह बच्चा ऊपर रो रहा था। हमने उसे वापस उतारा।’ प्लेन में मौजूद डॉक्टर ने कहा कि लोग अचानक हवा में उड़ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे विमान गिरता हुआ महसूस हुआ और मैं यही सोच रही थी कि आखिर यह स्थिर कब होगा? लेकिन यह लगातार गिरता ही जा रहा था। एक समय ऐसा आया जब विमान स्थिर हुआ और लोग उठना शुरू हुए।’
‘नीचे गिरने लगा विमान’ – एक अन्य यात्री ने बताया कि लोगों को अपनी सीट बेल्ट बांधने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि यह छोटे टर्बुलेंस से विमान के अचानक नीचे गिरने तक पहुंच गया। जो लोग सीटबेल्ट नहीं लगा पाए थे वह अपनी सीट से उछल कर छत से टकराते रहे। यह लगभग 3.5 सेकंड तक चला। उन्होंने आगे बताया कि मदद पहुंचने तक घायलों को तीन घंटे तक फर्श पर पड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। विमान में मौजूद अर्जेंटीना के एक वकील ने कहा, ‘यह अहसास आतंक जैसा था, ऐसा महसूस हो रहा था कि आप गिर रहे हैं और गिरना खत्म ही नहीं होने वाला।’ एयर यूरोपा ने सोमवार एक पोस्ट में कहा, ‘हम सूचित करते हैं कि हमारे ग्राहक रेसिफ जा रहे हैं, जहां वे रुकेंगे और फिर अपनी आगे की यात्रा करेंगे।’
Boeing 787-9 Dreamliner hit such strong turbulence Monday that a passenger ended up in the overhead baggage compartment.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) July 1, 2024
It was Air Europa flight UX045 flying from Madrid to Montevideo.
There were some severe injuries but thankfully everyone survived.pic.twitter.com/3iI1vLbhTn