Monday , December 23 2024 9:03 PM
Home / Uncategorized / नई जंग की आहट ! हिजबुल्ला का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला; लेबनान से दागे 200 रॉकेट, कई इलाकों में भड़की आग

नई जंग की आहट ! हिजबुल्ला का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला; लेबनान से दागे 200 रॉकेट, कई इलाकों में भड़की आग


इजरायल अब टू फ्रंट वॉर लड़ने को तैयार है। इजरायल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर हमला किया जिसके जवाब में हिजबुल्लाह ने युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा हमला किया है। हिजबुल्लाह ने 200 रॉकेट दागे हैं। इससे इजरायल के कई इलाकों में आग लग गई। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद इस क्षेत्र में संघर्ष चल रहा है। गाजा में हमास के साथ लड़ रहे इजरायल का संघर्ष अब हिजबुल्लाह के साथ भी बढ़ सकता है।
लेबनान में एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या के जवाब में इजरायल पर अपना सबसे भीषण हमला किया है। हिजबुल्लाह ने बुधवार की सुबह इजरायल पर 200 से ज्यादा राकेट दागे। इन हमलों ने चिंता पैदा कर दी है इससे इजरायल को दो मोर्चों पर लड़ना होगा। दोनों का कहना है कि वो लड़ने को तैयार हैं। इजरायली सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि उसने हमले में तालेब अब्दुल्ला के साथ हिजबुल्लाह के तीन आतंकियों को मार डाला है। इसके अलावा कहा गया कि लेबनानी क्षेत्र से कम से कम 215 रॉकेट दागे गए। उत्तरी इलाकों में दर्जनों सायरन बजे।
वह कथित तौर पर इजरायल और लितानी नदी के साथ सीमा के बीच की अग्रिम पंक्ति के पश्चिमी क्षेत्र को कवर करने वाले हिजबुल्लाह डिवीजन का कमांडर था। 7 अक्टूबर के बाद वह मारा गया दूसरा आतंकी है, जिसके लिए हिजबुल्लाह के कमांडरों ने शोक व्यक्त किया। इजरायली सैन्य बलों ने तीन अन्य ऑपरेटिव के मौत की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने एक फुटेज जारी कर बताया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से एक ड्रोन को मार गिराया है।