Wednesday , November 19 2025 12:45 AM
Home / Uncategorized / भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा, 80 ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद करेगा रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा, 80 ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद करेगा रक्षा मंत्रालय

भारतीय वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय जल्द ही 80 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद शुरू कर सकता है। दिसंबर के अंत तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद अगले साल जनवरी में टेंडर जारी किया जाएगा। इस खरीद में तीन देशों की प्रमुख विमान निर्माता कंपनियां प्रतिस्पर्धा करेंगी।
भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा करने के लिए रक्षा मंत्रालय जल्द ही मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद शुरू कर सकता है। इसके लिए वैश्विक स्तर पर तीन देशों की बड़ी विमान निर्माता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
इस साल दिसंबर के अंत तक रक्षा अधिग्रहण परिषद की ओर से 80 मीडियम परिवहन विमानों की खरीद के लिए मंजूरी दे सकता है। इसके साथ ही अगले साल जनवरी में इस खरीद की प्रक्रिया को शुरू करते हुए टेंडर जारी किया जा सकता है।
भारतीय वायुसेना को अपने विमान बेचने के लिए अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन अपने C-130J सुपर हरक्यूलिस, ब्राजील की कंपनी एम्ब्रेयर अपने KC-390 मिलेनियम विमान और यूरोपीय कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस अपने A-400M विमान का प्रस्ताव रखेगी।