Wednesday , November 19 2025 12:46 AM
Home / Uncategorized / जाति-धर्म में नाम पर न हो भेदभाव, हमारी रगों में एक ही खून… वायुसेना चीफ ने की ये अपील

जाति-धर्म में नाम पर न हो भेदभाव, हमारी रगों में एक ही खून… वायुसेना चीफ ने की ये अपील


वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने युवाओं से जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश को महान बनाने के लिए एकता और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना आवश्यक है।
भारत के वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने युवाओं से जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव न करने की अपील की है। वायुसेना चीफ ने गुजरात के गांधीनगर में कर्णावती विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत कभी दुनिया में सबसे आगे था, लेकिन पिछली कुछ शताब्दियों में वह पिछड़ गया। एयरफोर्स प्रमुख का ये बयान इसलिए भी अहम क्योंकि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया था कि भारतीय सेना 10 फीसदी आबादी के कंट्रोल में है।
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी के पहलू पर बात करने दीजिए। हमें इस देश को महान बनाना है। अगर हमें फिर से अच्छा करना है तो आप जैसे लोग ही मायने रखेंगे, जो इस देश का भविष्य हैं। एकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की रगों में एक ही खून बहता है।