Sunday , May 19 2024 1:24 PM
Home / Sports / विराट के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

विराट के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

9
नागपुर: कप्तानी की अपनी नई पारी में इंगलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टैस्ट और वनडे सीरीज जिताने वाले कप्तान विराट कोहली के सामने यहां रविवार को मेहमान टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे ट्वंटी-20 में हर हालत में जीत हासिल कर सीरीज को बचाने की चुनौती होगी।

टीम इंडिया पहला मैच गंवाने के बाद 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुयी है। मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ टैस्ट और वनडे सीरीज फतह करने वाली टीम इंडिया को कानपुर में हुये पहले ट्वंटी-20 में हार का सामना करना पड़ा था और इससे कहीं न कहीं मेजबान टीम तथा उसके कप्तान विराट का मनोबल डगमगाया होगा।

टीम इंडिया ने तमाम दावों के बावजूद पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वह एक बार खुद की तैयारियों को जांचने के लिए मजबूर कर देता है। यदि सीरीज तीन मैचों की हो तो पहला मुकाबला हारने वाली टीम के लिये चुनौती और कड़ी हो जाती है। भारतीय टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही है। टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और ऐसे में टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। टीम को अपने स्टार बल्लेबाज विराट पर निर्भरता भी कम करनी होगी। विराट ने पहले मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाया। उन्हें अपने विकेट की कीमत समझनी होगी।

टीम में युवराज वापसी के बाद बेहतरीन लय में हैं। वह पुराने अंदाज में गेंदों पर प्रहार कर रहे हैं। सुरेश रैना की वापसी को भी संतोषजनक कहा जा सकता है। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सदाबहार हैं जबकि निचले क्रम में हार्दिक पांड्या उपयोगी पारियां खेलते हुये खुद को आलराउंडर के रूप में विकसित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *